DigiLocker

Seo Small Tool
0
 Hello Friend's, आपका हमारे Blog में स्वागत है। हम आपके लिए एक App के बारे में लेके आए है। जिसका नाम DigiLocker App है। यह App बहुत Useful App है। इसमें आप अपने जरुरी Document को Upload करके रख सकते है, जो लम्बे समय तक चलता है। यदि आपका Mobile कभी Format हो जाता है तो आप इस की मदद से Upload Document को फिर से पा सकते है। इस App में Upload किए गए Document यदि आपके पास नहीं है तो आपको डरने की ज़रूरत नहीं है। सरकार ने इसके लिए DigiLocker का इस्तेमाल करने को कहा कि जिसके पास तत्काल कोई Document उपलब्ध नहीं है तो आप इस इस App में Upload Document को भी दिखाकर अपना काम करा सकते है। जैसे- Driving License, Motor Papers, Vehicle Insurance, Aadhaar Card इत्यादि जैसे Document काम करेंगे। इस App का इस्तेमाल कैसे करेंगे इसके बारे में हम आपको Step By Step बतायंगे ।
Aadhaar Card Document File
Aadhaar Card Document Upload
Document Upload Verify
Document Upload Verify
DigiLocker Drive
DigiLocker Drive

Step-1: Install DigiLocker App-

         DigiLocker App Install करने के लिए आप अपने मोबाइल के Play Store या Apple Store पर जाकर DigiLocker नाम Search करने पर आपके सामने इसका App दिखाई देगा | जिस पर Click कर इसे Install कर लेना है | Install करने के बाद इसे Open कर लेना है ।

Step- 2: Setup DigiLocker App-

        App को Open करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा। इसमें आपको Get Started के बटन पर Click कर देना है| Click करते ही आपको Sine in व Create Account का Option दिखाई देगा | इसमें से यदि आपका पहले से Account बना होगा तो Sine in पर Click कर देना है और यदि आपका Account नहीं बना है तो आप Create Account पर Click कर देना है | Create Account पर Click करने पर आपके सामने एक Form दिखाई देगा, जिसे आपको भरना होगा । जैसे-

1- पूरा नाम (Full Name)
2- जन्मतिथि (Date of Birth)
3- पुरुष या स्त्री (Male or Female)
4- मोबाइल न० (Mobile No.)
5- 06 अंको का पिन कोड (06 Digit Security Pin code)
6- ईमेल आईडी (Email ID)
7- आधार कार्ड न० (Aadhar Card No.)
    इन सबको भरने के बाद आपको Submit बटन पर Click कर देना  है | 
 
Step-3: Sine in Your DigiLocker Account-
     
         Account Create हो जाने के बाद Sine in के बटन पर Click कर लेना है | Click करने पर आपको 02 Option दिखाई देगा जिसमे आपको पहले में अपने Aadhar Card से या Username से Sine in करने को कहेगा | आप Aadhar Card और Pin Code डालकर sine in कर देना है | Sine in करते ही एक OTP  आपके मोबाइल पर जाएगा। उस Message में 06 Digit को OTP दिया होगा उसको भरने पर Submit कर देना है | Submit करते ही आपका DigiLocker का Account Open हो जायेगा |

Step-4: Open Document and Upload File-    
        
         Account बन जाने के बाद अब आप जरुरत के Document को आसानी से Upload कर सुरक्षित रख सकते है | इसके लिए बस आपको Document upload करने के लिए उसको Browse यानी उसका नाम खोजकर उस पर Click करके उसमे मांगी गयी जानकारी को भरकर व Document की Image को Upload कर देना है  और थोड़ी देर में आपका Document Upload हो जायेगा | जब आप दुबारा उसी Document को देखेगे तो DigiLocker द्वारा उस Document को Verify कर चूका होगा है | इस तरह से लम्बे समय तक आपको Document सुरक्षित रहेगा |  जिसे नीचे दिया गया है-



Step- 5: DigiLocker in Drive Provided-
  
             Document Upload करने के साथ साथ एक Drive भी मिलता है | जिस प्रकार Google अपने Gmail में Drive देता है, उसी प्रकार से DigiLocker में Drive की सुविधा मिलती है | जिसमे आप अपने जरुरी Photo, Video या Document के Photo को सेव करके रख सकते है |



           इसी प्रकार से आप अपने जरुरी Document को Upload कर safe करके रख सकते है । यदि आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया तो आप हमें Subscribe कर सकते है, जिससे हमारे नए Post आपको सबसे पहले मिलते है रहे। इसके साथ आपको DigiLocker से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो हमें Comment में लिखकर पूछ सकते है। 
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)